अभिनेता नमन सोनी को इंफ्ल्यूएंसर अवार्ड 2024 में बेस्ट लाइफ स्टाइल मेल का अवार्ड

भोपाल में पहली बार सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी. संजीव अग्रवाल (क्रिएटिव इवेंट & मार्केटिंग) की मौजूदगी मे फाउंडर आदित्य सेन द्वारा आयोजित SAGEIFA इंफ्ल्यूएंसर अवार्ड 2024 में बेस्ट लाइफ स्टाइल मेल का अवार्ड फ़िल्म अभिनेता नमन सुरेंद्र सोनी को दिया गया। बता दें कि इस अवार्ड शो के लिए 600 इंफ्ल्युएंसर्स नॉमिनेट हुए थे। जिसने बेस्ट लाइफ स्टाइल मेल कैटेगरी में नमन सोनी को अवार्ड से सम्मानित किया गया।

मालूम हो कि नमन बॉलीवुड के साथ ही साथ हॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं। अभिनेता नमन सोनी भोपाल शहर के रहने वाले हैं। यह अभिनेता वेबसरीज शिक्षा मंडल और इंडियन-2 (हिंदी फिल्म) आदि में काम कर चुका है। समाज सेवा के क्षेत्र में भी नमन ने उल्लेखनीय कार्य किये हैं। अभिनेता सोनू सूद के साथ मिलकर नमन ने कोविड काल में कई जिंदगियों को बचाया।