कछौना (हरदोई)। नगर कछौना स्थित बाबा कुशीनाथ मंदिर के सामने विशाल भंडारे का आयोजन करणी सेना के तत्वावधान में किया गया। बाबा नीम करोली महाराज की कृपा से आयोजित भंडारे का विधि विधान से पूजन के बाद शुभारंभ हुआ। गणमान्य लोगों व नगर सहित आसपास क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु लोगों ने भंडारे में पहुंचकर सब्जी पूड़ी के प्रसाद को ग्रहण किया। करणी सैनिकों सहित तमाम लोगों ने श्रमदान कर भंडारे में सहयोग किया।
भंडारे को आयोजन करने वाली भारतीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष रमन सिंह ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से लोगों में भक्ति भाव तथा आस्था बनी रहती है और भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस मौके जिलाध्यक्ष रमन सिंह सहित आयोजन में सराहनीय भूमिका निभाने वाले शिवम सिंह, रवी सिंह, ओपी राठौर, योगेश सिंह, विमलेश सिंह, मानस श्रीवास्तव, एसबी सिंह सेंगर, सागर, दीपू सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, सीमू गुप्ता, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, शोभित गुप्ता, अभिषेक, नितिन सिंह, मनोज गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, राजू सहित बड़ी संख्या में करणी सैनिक मौजूद रहे।