कछौना, हरदोई। सावन माह में कस्बा सहित गांव-गांव शिव मन्दिरों पर धार्मिक आयोजनों का सिलसिला चल रहा है। कष्ट निवारक भक्त शिव की आराधना विभिन्न रूप से कर रहे हैं।
भारतीय संस्कृति में सावन मास में भगवान शिव की आराधना का अद्भुत महत्व है। शिवजी को श्रवण मास का देवता कहां जाता है, उन्होंने लोकमंगल के लिए समुद्र मंथन से निकला गरल पान किया था। कस्बा सहित बाबूलाल पुलिया पर बाबा महाकालेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं ने पूजा व्रत, रामायण पाठ, कन्या भोज, भंडारा का आयोजन रविवार को किया। शिव की भक्ति भावना की प्रधानता है, शिव के गुणों को जीवन में उतारना ही सच्ची भक्ति है। उनकी भांति परोपकारी, त्यागी, सहनशील, साधनयुक्त गुणों का समावेश होना चाहिए। भंडारा में कस्बा सहित दूरदराज ग्रामीण आंचल के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर किसान अग्रवाल, भाजपा नेता देवी शंकर शुक्ला, गोपाल अग्रवाल, ललित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व्यापार मंडल क्रांतिवीर सिंह उर्फ रैना, पवन अग्रवाल, प्रशांत अस्थाना, भाई जी, श्याम मोहन गुप्ता, युवा नेता अर्चित शुक्ला, मुन्नू गुप्ता, ओ०पी० राठौर, नीलेश गुप्ता, जीतू गुप्ता, अनिल गुप्ता उर्फ मन्टू, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता, मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष रविकांत शुक्ला आदि गण्यमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता