आज निर्वाचन आयोग से भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर आरोप लगाया कि ओडिशा में बीजू जनता दल सरकार आगामी बीजेपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष होने में बाधा डाल रही है । पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आयुक्त से मिलने के बाद आरोप लगाया कि क्षेत्रीय पुलिस बीजू जनता दल के इशारे पर काम कर रही है ।
वहीं आज नई दिल्ली में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल भी निर्वाचन आयोग से मिला और मध्य प्रदेश विधानसभा के आगामी दो उपचुनावों के लिए मतदाता सूचियों में कथित गड़बडी की शिकायत की । मालूम हो कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों- मुंगावली और कोलारस में 24 फरवरी को वोट डाले जाएंगे ।