हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की भरावन-कार्यकारिणी हुई गठित

राजेश संरक्षक, विवेक अध्यक्ष, आर० के० बने उपाध्यक्ष

अतरौली– शनिवार को अतरौली थानाक्षेत्र के आलमपुर सचिवालय में हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधांशु मिश्र की अध्यक्षता में भरावन कार्यकारिणी घोषित हुई जिसमें राजेश तिवारी संरक्षक , विवेक मिश्रा अध्यक्ष व आर के को उपाध्यक्ष की कमान सौंपी गई हुई है ।

अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने क्षेत्रीय पत्रकारों से कहा किसी के आगे कभी झुककर कार्य करने की आवश्यकता नही है । उन्होंने कहा कि सच्चाई के लिये लड़ो और यदि साक्ष्य मजबूत है तो जमकर लिखें और जनता के सामने सच्चाई उजागर करें ।

श्री मिश्रा ने भरावन कार्यकारिणी घोषित करते हुए कहा राजेश तिवारी को संरक्षक , विवेक मिश्रा अध्यक्ष , आरके उपाध्यक्ष , आशुतोष कोषाध्यक्ष , कुलदीप मंत्री , लवलेश तिवारी महामंत्री , शफीक अहमद संगठन मंत्री , शुभम तिवारी मंत्री , श्रीपाल उर्फ सोनू संयुक्त मंत्री , कौशल कुमार सलाहकार , विपिन कुमार मीडिया प्रभारी , ज्ञानेंद्र कुमार प्रचार मंत्री , कौशलेंद्र सदस्य , उमेश कुमार सदस्य , पुरुषोत्तम को सदस्य घोषित किया । हरदोई उपाध्यक्ष मनोज तिवारी ने संबोधन में कहा संगठन से जुड़े सभी लोगों के साथ संगठन सदैव खड़ा रहेगा । संरक्षक राजेश तिवारी ने कहा पत्रकार समाज का आईना होता है जनहित के मुद्दों को सरकार तक पहुंचाना भी लक्ष्य होना चाहिए ।

ब्लॉक अध्यक्ष भरावन विवेक मिश्रा ने कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा हरदोई पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े सभी लोगों के सुख दुःख में हमेशा खड़े रहेंगे , साथ में कहा पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उत्पीड़न के विरुद्ध सभी एकजुट होकर आवाज बुलंद करेंगे । इस दौरान अरविंद तिवारी , पुलकित शर्मा , तहसील अध्यक्ष मुइज सागरी , हिमांशु गुप्ता , लाल चन्द्र चौरसिया , प्रभात अस्थाना सहित कई लोग मौजूद रहे ।