नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक धूमधाम से मनायी गयी बाबासाहब अम्बेडकर-जयंती

कछौना (हरदोई) : बाबा साहब की 131वी जयंती पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने धूमधाम से जयंती मनाई। इस अवसर पर जगह-जगह भण्डारा का आयोजन किया गया।

विधायक रामपाल वर्मा ने इमलीपुर में स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मुख्य पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी आज भी राह दिखाते हैं, भारतीय समाज को समानता का अधिकार दिया। संविधान के वह मुख्य शिल्पी थे। लोगों ने उनके जीवन, व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। उनके संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया, उन्होंने दलित व हाशिये पर बड़े लोगों के अंदर जनतांत्रिक चेतना मजबूत हुई। नगर के तारा मार्केट के सामने स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर सुबह से ही माल्यार्पण करने वाले लोगों का तांता लग गया। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भूपनारायण वर्मा, बृजेश कुमार हंस, सेवानिवृत्त शिक्षक गया प्रसाद हंस, सभासद विनीत लाला, नगर प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, सुरेश चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा, रमेश चन्द्र कामले, ब्लॉक कर्मी प्यारेलाल, रमेश कुमार, अमित कुमार, हरिपाल, अश्वनी, रोहित कुमार, अनिल वर्मा, भगवानदीन, लालू प्रसाद आदि ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर भंडारा का आयोजन किया गया।

वहीं कस्बे के अंबेडकर पार्क में अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव, लिपिक जय बहादुर सिंह, सभासद धर्मेंद्र सिंह, पूर्व सभासद बैजनाथ, सभासद रंजीत राव, गंगाराम गौतम, रामदास, मंजेश गौतम, होसराम वर्मा, रामऔतार, लवकुश ने केक काटकर जन्म दिवस मनाया व माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। क्षेत्र के ग्राम सुठेना, कसहाई, मरेउरा, पुरवा, बर्राघूमन, गौसगंज, अरसेनी, तुसौरा, बिलौनी, लोन्हारा, कमालपुर, बालामऊ, नैरा, महरी, ग्राम सभा कमालपुर में ग्राम प्रधान मोहम्मद सारिक ने जयंती मनाई, एमएलसी का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर एमएलसी ने कहा कि बाबा साहब ने कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया। वह सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माण निर्माता थे। इस दौरान ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधान गण व गणमान्य व्यक्ति ने अंबेडकर जयंती को धूमधाम से मनाया।

वहीं ग्राम सभा गौसगंज में सामाजिक कार्यकर्ता रवीश कुमार सिंह उर्फ टिंकू ने बाबा साहब की जयंती को धूमधाम से मनाया। अंबेडकर प्रतिमा को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए, उन्होंने कहा बाबा साहब आधुनिक भारत के निर्माता है। संविधान का निर्माण कर प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार दिए। ग्राम पंचायत के मजरा तिहाराहार में पूर्व जिला पंचायत सदस्य परशुराम चौरसिया, ग्राम सभा उसराहा में ग्राम प्रधान अफसर अली गाजी, समोधा में श्रीमती राम देवी ने धूमधाम से जयंती मनाई।

रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता