
कौशांबी। कोखराज थाना क्षेत्र के बिदनपुर स्टेशन गांव से अंडर ग्राउंड पुलिस से राहगीर प्रवेश करते थे। जहां पर आज मंगलवार अपराह्न लगभग 3:30 बजे बिदानपुर अंडरग्राउंड पुल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना झेलना पड़ रहा है।
रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि पुल निर्माण का सिलेफ होने के बाद पुल का आवागमन चालू कर दिया जाएगा लगभग 10 दिन के लिए आवागमन बाधित कर दिया गया है। तब तक के लिये राहगीर आने जाने के लिए आमद करारी नौढिया या संयारा ओवरब्रिज से ही प्रवेश कर सकते हैं। यह पुल लगभग 10 दिन के लिए बाधित कर दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट कौशाम्बी