बड़ी ख़बर : वर्षों से विलुप्त हो रहे गिद्ध पेड़ पर बैठे दिखे

वर्षों से विलुप्त हो रहे गिद्ध पेड़ पर बैठे दिखे, मीडियाकर्मियों ने किया कैमरों में कैद

पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण से विलुप्त होने के कगार पर आ गये पक्षियों के जीवन में आ रही बहार

कछौना (हरदोई): कस्बे के बीआरसी प्रांगण में लगे पेड़ों पर शनिवार की सुबह 3 गिद्ध देखने को मिले। जिसकी सूचना खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बोस ने मीडियाकर्मियों को दी। जिसको जिला प्रशासन ने संज्ञान में ले लिया है।

मालूम हो कि वर्षों से क्षेत्र में गिद्ध दिखाई नहीं दे रहे हैं । गिद्ध धीरे-धीरे विलुप्त हो रहे हैं, जिसका कारण पर्यावरण के साथ अनैतिक व्यवहार होना था। परन्तु अब पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण की वजह से विलुप्त पक्षी गिद्ध एक बार फिर से नजर आने लगे हैं।

ख़बर- पी.डी. गुप्ता