छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने वाले धर्म का पाठ न पढ़ायें : नीतीश कुमार

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कॉन्ग्रेस के सहयोग से बने महागठबंधन सरकार को भंग कर जबसे नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थामा है विपक्षी काफी हमलावर हैं । कोई नीतीश को महाअवसरवादी तो कोई बिहार की जनता का धोखेबाज कह रहा है ।  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा के साथ सरकार बनाने पर राजनैतिक गलियारे में सांप्रदायिक शक्तियों से समझौता करने का भी आरोप लग रहा है । जानकारों का कहना है कि नीतीश को जो समर्थन और वोट भाजपा के विपक्ष में मिला था, उन्होंने उसका अपमान किया है । पटना में आज नीतीश ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि हमारी आलोचना करने वाले आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं ।  भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने वालों से प्रदेश हिसाब मांग रहा है और वह अपने पाप छुपाने के लिए हमें दोषी ठहरा रहे हैं । छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने वाले उन्हें धर्म का पाठ न पढ़ायें ।