कार ने बाईक सवार को रौंदा, पिता पुत्र की मौत

विपिन कुमार, गजरौला-


गजरौला में नेशनल हाईवे 24 पर मोगा रेस्टोरेंट के सामने अवैध कट से बाईक पार करते समय तेज रफ्तार कार ने बाईक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी और दूसरा युवक व एक महिला गम्भीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत शरीर को नगर की सीएचसी औपचारिकताओं हेतु भेज दिया और युवक सहित महिला को मेरठ रेफर कर दिया। दूसरे युवक की भी मेरठ ले जाते समय मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार जनपद सम्भल के थाना असमोली क्षेत्र के गांव अकबरपुर निवासी सत्यदेव पुत्र हरकिशन व हरकिशन पुत्र हरवंश दोनों अपने गांव अकबरपुर से कोराला गांव किसी काम से जा रहे थे कि रास्ते में जोया के निकट भवालपुर गांव से ऊषा नाम की महिला भी उनकी बाईक पर बैठ गयी । गजरौला के निकट मोगा रेस्टोरेंट के सामने बाईक सवार सत्यदेव अवैध कट से सड़क पार कर रहा था कि मुरादाबाद दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाईक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सत्यदेव के पिता हरकिशन की मौके पर ही मौत हो गयी और सत्यदेव व ऊषा गम्भीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हरकिशन के शव को कब्जे में लेकर गजरौला के सीएचसी भेज दिया और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया था । जहां सत्यदेव की हालत गम्भीर होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया । लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था । सत्यदेव ने भी मेरठ पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया । एक ही परिवार में एक साथ दो की मौत से कोहराम मचा है और पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। सत्यदेव और हरकिशन की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।