स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अखण्ड भारत का संकल्प लेते हुए सैकड़ो युवाओं ने बाइक संकल्प यात्रा निकाली। बाइक मार्च लखनऊ के डंडिया पेट्रोल पंप से प्रारम्भ होते हुए कपूरथला, पुरनिया एवम् सेक्टर-क्यू चौराहा होते हुए भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मन्दिर पर पहुंचा। आज़ादी के जोश और उत्साह से भरपूर सभी नौजवान अपने दो पहिया वाहनों पर हाथों में विजय पताकाएं और तिरंगा लिए देशभक्ति के जयघोषों से वातारवरण गूंजा रहे थे| यात्रा का समापन अलीगंज स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आरएसएस के विभाग सायं कार्यवाह आशुतोष के भाषण से हुआ| उन्होंने ने अपने भाषण में युवाओं को भारत के पुरातन अंखण्ड भारत के स्वरुप का ज्ञान कराया एवम् मुग़लों-अंग्रेजों द्वारा भारतीय समाज को विभाजित कर हम पर राज करने और भारत को खण्डित करने के षड्यंत्रों के बारे में बताया। इस कर्यक्रम की अध्यक्षता व्यपार मण्डल के नेता विजय मिश्रा व लखनऊ उत्तर भाग के सायं कार्यवाह शुभम् ने की| कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनूप बाजपाई, ऋषि दीक्षित, प्रत्युष श्रीवास्तव, कुलश्रेष्ठ अवस्थी, प्रवीण यादव, अभिषेक मिश्रा उपस्थित रहे। संकल्प यात्रा का सफल संयोजन सुमित अवस्थी ने किया।