पैथालॉजी संचालक पर बाइक सवारों ने चलाई गोलियां

  • राज चौहान (हरदोई)-

    हरदोई- जहां एक औऱ प्रदेश सरकार अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की बात कर रही है वही बीती रात बघौली थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात बाइक सवार अज्ञात हमलावरो ने पैथालॉजी लैब संचालक पर गोलियां चलाई। जिसमे पैथालॉजी संचालक व साथी बाल बाल बच गए। जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कछौना थाना के गैसिंहपुर निवासी राहुल अग्निहोत्री हरदोई में लखनऊ चुंगी के निकट पैथोलॉजी लैब चलाते है।शनिवार की देर रात वह रोज की तरह अपने साथी अनुज तिवारी के साथ हरदोई से वापस घर जा रहे थे। अनुज को उसके घर छोड़ने जाते समय बघौली थाना के बिबियापुर के पास पीछे से एक बाइक ने कार को ओवरटेक किया। राहुल जब तक कुछ समझ पाते, इसी बीच एक बाइक पर सवार दो युवक ने ताबड़तोड़ दो फायर झोंक दिए और वहां से भाग निकले। गोली लगने से कार का शीशा छतिग्रस्त होने के साथ गोली कार के डेसबोर्ड में जा धंसी। मामले की जानकारी एसओ बघौली राजीव कुमार सिंह को दी गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।