एक पखवारे के अंदर तीसरी बाइक चोरी की घटना, पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न

कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय है। आम जनमानस में जागरूकता की कमी व पुलिस प्रशासन की शिथिल कार्यशैली के चलते बाइक चोरों के हौसले बुलंद हैं। लगातार कई चोरी की घटनाओं से आम जनमानस में भय व्याप्त है।

बताते चले ग्राम सभा बेरुआ के ग्राम प्रधान का भतीजा 28 मार्च को जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज दलेलनगर को बुलेट बाइक से परीक्षा देने गया था। मोटरसाइकिल नंबर यूपी 32एच०यू० 8169 रॉयल इनफील्ड कलर सिल्वर कॉलेज के बाहर खड़ी कर दी। पेपर देने के बाद परीक्षार्थी बाहर आया तो उसने देखा कॉलेज के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल बुलेट गायब थी। परीक्षार्थी रेहान पुत्र सूबेदार ने चोरी की सूचना विद्यालय प्रबंधक व पुलिस प्रशासन को दी। विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा में एक युवक द्वारा मोटरसाइकिल ले जाता हुआ दिखाई पड़ रहा है। परीक्षार्थी करौंदी खेड़ा मजरा बेरुआ कोतवाली कछौना ग्राम सभा बेरुआके ग्राम प्रधान का भतीजा है। एक पखवाड़े के अंदर यह कोतवाली कछौना में बाइक चोरी की तीसरी घटना है।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता