राज चौहान (ब्यूरो प्रमुख हरदोई)-
नकली घी के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार
हरदोई 14 अक्टूबर- दीपावली के नजदीक आते ही नकली मिठाइयां व घी आदि बनाने का व्यापार जोर पकड़ रहा है। बिलग्राम पुलिस ने नकली देशी घी बनाकर लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है ।
शनिवार सुबह बिलग्राम पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला राफियत गंज में रामप्रकाश पाण्डेय द्वारा देशी घी बनाने की एक फैक्ट्री संचालित की जा रही है जिसमे भारी मात्रा नकली देसी घी बना कर लखनऊ कानपुर तथा हरदोई सहित कई अन्य जिलों में खपाया जा रहा है। फैक्ट्री में बनने वाले नकली देशी घी को कई बड़े नामी गिरामी हलवाई इस्तेमाल कर रहे थे और इस घी को गांवो में भी असली घी बता कर बेचा जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर राफियत गंज मोहल्ले में रामप्रकाश के घर पर पुलिस टीम ने दबिश देकर रामप्रकाश को नकली घी बनाते पकड़ लिया जबकि उसका लड़का सुदीप मौके से फरार होने में कामयाब रहा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री से 8 टिन नकली देसी घी (प्रत्येक 14 kg) ,रिफाइंड पाम आयल 3 तीन (प्रत्येक 15 लीटर), सोयाबीन आयल 7 टिन (प्रत्येक 15ली0, मिलावटी बना घी 30 kg खाली टीन 5, इलेक्ट्रॉनिक तराजू 2 ,गैस भट्टी ,सिलिंडर, देसी घी की खुशबू के लिये एसिड ,पैकिंग ढक्कन आदि सामान बरामद किया है। खाद्य विभाग ने नमूना लेकर रामप्रकाश पांडे पुत्र रामचंद्र पांडेय के खिलाफ कोतवाली बिलग्राम में धारा 7/16 खाद्य पदार्थ अधिनियम 1954 ,3/7 EC एक्ट, 272/420ipc का अभियोग पंजीकृत कराया है।