वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं ने किया थाना बिनावर का औचक निरीक्षण

अंकित सक्सेना, बदायूँ-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना बिनावर का औचक निरीक्षण किया गया । थाना कार्यालय पर थानाध्यक्ष बिनावर हरिभान सिंह एवं दिवसाधिकारी उ0नि0 अजय कुमार शर्मा उपस्थित पाये गये ।

निरीक्षण करते हुए अधिकारीगण

कार्यलेख/जी0डी0 का कार्य हे0कां0 51 नरेश सिंह तथा सीसीटीएनएस कार्य कम्पयूटर ऑपरेटर फहीम अहमद द्वारा किया जा रहा था । पहरा पर कां0 713 शिवकुमार सतर्क पाये गये । सर्वप्रथम थाना परिसर का भ्रमण किया गया, परिसर में खडे लम्बित माल मुकदमाती वाहनों को तरतीब से खडा करने एवं शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । भोजनालय व बैरिक का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु कहा गया । थाने पर बने सरकारी आवासों का भी निरीक्षण किया व कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिये गये । थाना कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया एवं हेड मोहर्रिर को निर्देशित किया गया कि थाने के प्रत्येक रजिस्टर का रखरखाव उच्च कोटि का होना चाहिये एवं रजिस्टर पूर्ण होने चाहिये । यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पायी गयी तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

तत्पश्चात महोदय द्वारा थाने पर चल रही लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में जानकारी की गयी । नकबजनी, चोरी, लूट, डकैती, हत्या एवं महिला सम्बन्धी अपराध की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा लम्बे समय से वांछित व पुरुस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश दिये । थाने पर मौजूद पुलिस बल को क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए नियमित रूप से गश्त करने एवं आम जनता से अच्छा व्यवहार करते हुए प्रत्येक तहरीर अथवा सूचना पर उचित कार्यवाही किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया ।