कस्बे में धूमधाम से मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती

कछौना (हरदोई) – समाजवाद के अग्रदूत, सामाजिक न्याय के सच्चे सिपाही व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 95 व जयंती बृहस्पतिवार को कस्बा कछौना में महापदमनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन के तत्वाधान में काफी उत्साह व धूमधाम से मनाई गई l इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा व एमसीईए के पदाधिकारियों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला l

कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया l इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ व एक महान शख्सियत थे l वह एक बार बिहार के उपमुख्यमंत्री व दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे l उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन को भी जनसेवा की भावना के साथ जिया l उनकी जन सेवा भावना के फल स्वरूप जनता में लोकप्रियता के कारण ही उन्हें जननायक कहा गया l उन्होंने किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं बल्कि आम जनमानस गरीब जनता के विकास और उत्थान की लड़ाई लड़ी l उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर पहले व्यक्ति थे जिन्होंने आर्थिक आधार पर आरक्षण की वकालत की थी l एमसीईए के जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रा ने मंच से संबोधित करते हुए उपस्थित सभी लोगों को नाई समाज के गौरवशाली इतिहास से संक्षिप्त रूप से परिचय कराया l एमसीईए के जिला महासचिव शिवपूजन सविता ने समाज के सभी लोगों को संगठित होकर एकजुट रहने की बात कही l उन्होंने बताया कि समाज के पिछड़ेपन का एक कारण अशिक्षा भी है l समाज के सभी लोग जब शिक्षित हो जाएंगे l तब समाज के अंतिम पायदान पर बैठा व्यक्ति भी सशक्त और मजबूत हो जायेगा l एमसीईए के युवा सदस्य व ओजस्वी वक्ता अजीत विशाल नंदवंशी ने अपने संबोधन में नाई समाज की विसंगतियों पर प्रहार किया l एमसीईए के संरक्षक ओ पी सविता ने बताया कि कर्पूरी ठाकुर ने सदैव गरीब, मजदूरों, दलितों एवं पिछड़े लोगों के लिए सामंतवादी विचारधारा के खिलाफ आवाज बुलंद की l कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि व बेनीगंज क्षेत्र से पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश सविता ने विधानसभा कछौना में पहली बार जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के सफल कार्यक्रम आयोजन के लिये आयोजक मंडल की प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया l मुख्य अतिथि संडीला विधायक राजकुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित किये तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुये बताया कि कर्पूरी ठाकुर समाजवादी परंपरा के लौह स्तंभ थे अपने नेतृत्व में उन्होंने समाज व देश को नई दिशा प्रदान की l संडीला विधायक राजकुमार अग्रवाल ने समाज के हर व्यक्ति को उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत की बात कही l उनके संबोधन के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ l कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार व एडवोकेट धनीराम श्रीवास्तव ने किया l

इस अवसर पर एमसीईए के जिला अध्यक्ष अशोक चंद्रा, संरक्षक ओपी सविता, जिला महासचिव शिवपूजन सविता, एमसीईए सुरसा ब्लाक अध्यक्ष मुनेश्वर सविता, एमसीईए के सदस्य अजीत विशाल नंदवंशी, नंद युवा वाहिनी कछौना के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ बृजेश श्रीवास्तव, कछौना कार्यकारिणी के सदस्य श्रवण कुमार सविता, पवन कुमार, सुधीर श्रीवास्तव, सुनील सविता, सौरभ श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर रामआसरे सविता, रिटायर्ड सेक्रेटरी श्री कृष्ण सहित गणमान्य नागरिक व दूरदराज के गांव से आए समाज के सैकड़ों आम जनमानस उपस्थित रहे l