वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा पुलिस लाइन में देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के 144वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का शुभारम्भ किया गया । इस दौरान माननीय राज्यमंत्री श्री महेशचन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी बदायूं श्री कुमार प्रशांत, सीडीओ निशा अनंत व अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे । एसएसपी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रन फॉर यूनिटी की शुभारंभ किया गया, जिसमें जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण, रिक्रूट आरक्षियों, छात्रों एवं आम जन द्वारा प्रतिभाग किया गया । तत्पश्चात पुलिस लाइन में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण/पुष्प अर्पित कर सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को उनके आदर्शों पर चलने एवं देश की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाये रखने की शपथ दिलाई गई । बल्लभभाई पटेल उचित अवसर का सदुपयोग करना भली भाँति जानते थे । सरदार पटेल ने पूरे देश को एक माला में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला महिला अस्पताल मे जाकर मरीजों का हाल जाना गया व प्रसूताओं को फल भेंट किये गये एवं जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया ।