प्रथम राष्ट्रपति की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई

हरदोई – अधिवक्ता समिति सण्डीला द्वारा भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. राजेंद्रप्रसाद की 133 वी जयंती समारोह पूर्वक अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई गई। मुख्य अतिथि बार कॉउंसिल ऑफ उ. प्र. के पूर्व चेयरमैन अजय शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि भारत मे आजादी तो आ गई किन्तु सही मायने में स्वराज्य नही आया क्योंकि आज भी अंग्रेजो द्वारा बनाई गई व्यवस्थाएं नही बदल सकी है । इसके लिए अधिवक्ता समाज को ही संघर्ष के लिए आगे आना होगा। इस अवसर पर बार की ओर से 5 वरिष्ठ अधिवक्ता जिनमे शिवदीन पाल, जाबिर अली, अनुराग अस्थाना, शिवशरणवर्मा, राजीव अस्थाना को कोट पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कनिष्ठ अधिवक्ता ताहिर इकबाल, रामेंद्र कुमार, ठाकुर प्रसाद, मुकेश गुप्ता, प्रमोद कुमार सिंह को भी कोट भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन अनिल द्विवेदी ने तथा आभार मन्त्री राजेश यादव द्वारा व्यक्त किया गया।