प्राथमिक विद्यालय कुरसेली में मनाया गया स्काउट के जनक का जन्मदिन

रामू बाजपेयी-

कुरसेली(हरदोई)- रविवार को प्राथमिक विद्यालय कुरसेली में भारत में स्काउट गाइड के जन्मदाता श्रीराम बाजपेयी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रीराम बाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।

आपको बताते चलें कि श्रीराम बाजपेयी भारत के महान क्रांतिकारियों में एक थे जिनका जन्म 11 अगस्त 1880 में हुआ था।रविवार को उनके जन्मदिन को प्राथमिक विद्यालय कुरसेली में मनाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुराग अवस्थी ने उनके जीवन परिचय पर विस्तृत चर्चा करते हुए स्काउट के महत्व को समझाया।उन्होंने आगे उनके जीवन मे घटने बाली घटनाओं से रूबरू कराते हुए बच्चों को स्काउट गाइड के कार्यों का सफर कराया ।