पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को दी गयी श्रद्धांजलि

रामू बाजपेयी

पाली (हरदोई)- शनिवार को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन होते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गयी । इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं द्वारा पाली कार्यालय पर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के असामयिक निधन पर शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर शिवम तिवारी ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया अरुण जेटली जी का जन्म 28 दिसम्बर 1952 को हुआ था तथा जेटली भारत के प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं राजनेता थे।वे भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता एवं वे पूर्व वित्त मन्त्री थे। उन्होंने आगे बताया कि अरुण जेटली अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे तथा नरेंद्र मोदी की सरकार में वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री का दायित्व का निर्वहन किया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्री रामू अग्निहोत्री, रामनरेश सिंह चौहान, शिवानन्द मिश्र, आकाश गुप्ता, आशुतोष मिश्र, अमित अग्निहोत्री, देवेश बाजपेई, मोहन कटियार, मोनू कश्यप, धीरू शुक्ला, शिवम बाजपेई, माया प्रकाश, राहुल अवस्थी, शनि, आदि लोग मौजूद रहे।