मथुरा में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मथुरा की दशा और दिशा बदलने का हमारा संकल्प पूरा होकर ही रहेगा । ब्रज के जन-जन को केंद्र और राज्य सरकार की सुविधाओं का फायदा सीधे उनके पास पहुंचाने के लिए जनधन खाते खोले गए हैं । महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा के लिए उनके घर में शौचालय बनवाए गए हैं । किसानों के अधिकार और सम्मान की सुरक्षा को भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही समझा है ।
श्री योगी ने कहा कि प्रेम से सुवासित कान्हा की नगरी को विकास से महकाने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार ने वृहद स्तर पर सभी आयामों पर कार्य किया है। उज्ज्वला एवं सौभाग्य जैसी योजनाओं से परिवारों में खुशहाली भरने और प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने का कार्य पिछले 24 महीनों में निर्बाध हुआ और होता रहेगा ।
राधा में रमी और कृष्ण भक्ति में अनवरत रत मथुरा में प्रदेश, देश और विदेश के पर्यटक बांके बिहारी की शरण में आएं तो उनको किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न मिले। इसके लिए सड़कों व ऐतिहासिक महत्व वाले धार्मिक स्थानों का विकास 423.8 करोड़ रु. से मात्र दो साल में भाजपा सरकार ने करवाया है। भाजपा की मोदी सरकार देश को विश्व गुरु बनाने के लिए कृतसंकल्पित है ।