त्रिपुरा में भाजपा के लिए मजबूत जमीन तैयार होने लगी है । इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस के छह विधायक आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। तृणमूल कांग्रेस ने इन विधायकों पर क्रॉस वोटिंग का आरोप लगाया था । इसी कारण ये विधायक तृणमूल कांग्रेस से खफा चल रहे थे । केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की उपस्थिति में अगरतला में हुए एक समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विप्लव कुमार देव ने इन विधायकों और उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए पार्टी में शामिल करा लिया । राष्ट्रपति के चुनाव में कांग्रेस तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समर्थित उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देने के मुद्दे पर इन विधायकों का तृणमूल कांग्रेस से मतभेद हो गया था, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने इनसे अपना संबंध तोड़ लिया ।