डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहाकि अखिलेश यादव डिप्रेशन में है ,कुछ दिन आराम करें सही हो जाएंगे।उन्होंने अखिलेश के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें अखिलेश यादव ने कहा था कि योगी मोदी जहां जाते व्यवस्थाएं बन्द बो जाती।मोदी ने नोटबन्दी की योगी अस्पताल गए तो आक्सीजन बन्द हो गयी।वही डिप्टी सीएम से अपनी फरियाद करने के लिए खड़े फरियादियों महिलाओं को सुरक्षा कर्मियों ने नही मिलने दिया। गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए केपी मौर्या ने कहाकि इस समय विश्व मे देश का डंका बज रहा है। पाक को सैनिक धूल चटा रहे हैं और चीन को पीएम मोदी ने धूल चटा दी है । गांधी मैदान में पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए श्री मौर्य ने यह बातें कहीं । इससे पूर्व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सानिध्य में कलेक्ट्रेट सभागार में जन प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ हुई ।
Related Articles
अपर्णा यादव के पास इतनी सम्पत्ति आयी कहाँ से?
January 20, 2022
0
गुजरात को आप रिमोट कंट्रोल से नहीं चला सकते
September 26, 2017
0
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के बारे में कांग्रेस द्वारा सरकार पर उठाए गए सवालों को किया गया खारिज
February 17, 2018
0