हरदोई की बिलग्राम पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों की नकली शराब बनाकर बेंचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह लोगों को पकड़ा है जबकि चार लोग भाग निकले। इनमे भाजपा नेता भी शामिल है। जहरीली शराब का काला कारोबार एक ट्यवुबेल के खेत मे चल रहा था। पुलिस ने भारी मात्रा नकली रैपर आदि बरामद किए है।
हरदोई एसपी विपिन कुमार मिश्र ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि मुखबिर से बिलग्राम पुलिस को सूचना मिली कि पसनेर गांव के एक खेत मे जिसमे ट्यवुबेल है उसमें ब्रांडेड कंपनियों की नकली शराब बनाकर बेंचे जाने का काला कारोबार किया जा रहा है।इस सूचना पर पुलिस ने खेत को घेर लिया तो कुछ लोग भाग गए जबकि छह लोगों को पकड़ लिया गया।इनके कब्जे से भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश सरकारी आबकारी लिखे समेत अन्य प्रकार के ब्रांडेड कंपनियों के मोनोग्राम रैपर व बोतलों के ढक्कन आदि बरामद किए गए।
इस मामले में फरार हुए सांडी नगरपालिका के पति रामजी गुप्ता और वर्तमान में बीजेपी से अध्यक्षी की टिकट मांग रहे अवैध और जहरीली शराब फैक्टी चलाने के मामले में वांछित किये गए है इनके साथ तीन अन्य लोग भी शामिल है।बिलग्राम पुलिस ने 6 अन्य आरोपियों को जहरीली और अवैध शराब देशी और अंग्रेज़ी की फैक्ट्री चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया आरोपियों ने जब अवैध कारोबार के सरगना और संरक्षण देने वालो के नाम बताए तो उनमें संस्कारी पार्टी से टिकट मांगने वाले सफेद पोश नेताजी भी निकले।अब इनको कब पुलिस गिरफ्तार कर पायेगी यह आने वाला समय बतायेगा।