50 हजार की जमानत पर चल रहे राहुल गांधी गुजरात में भ्रष्टाचार पर भाषण दे रहे हैं : श्रीकान्त शर्मा

भाजपा से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकान्त शर्मा ने गुजरात चुनाव को लेकर प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी पर हमलावर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उद्योगपतियों का नौ साल में 36.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने वाली कांग्रेस आखिर किस मुँह से स्वरोजगार के लिए युवाओं को 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का मुद्रा लोन देने वाली मोदी सरकार से सवाल पूछ रही है ? कोल, टूजी और जीजा जी स्कैम जैसे घोटालों की गुनहगार पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष एक ईमानदार और गरीबों के मसीहा से भ्रष्टाचार पर कैसे सवाल पूछ सकते हैं ? कितना हास्यास्पद है कि भ्रष्टाचार में संलिप्त, 50 हजार की जमानत पर चल रहे राहुल गांधी गुजरात में भ्रष्टाचार पर भाषण दे रहे हैं । 1.86 लाख करोड़ की कोयला चोरी, 1.76 लाख करोड़ के टूजी और 70 हजार करोड़ रुपये के कॉमनवेल्थ घोटाले में गरीब के हक़ का पैसा डकारने वाली पार्टी और सरकार, गरीब को 1 रुपये प्रतिमाह में सुरक्षा बीमा व 330 रुपये सालाना में जीवन बीमा देने वाली भाजपा सरकार से सवाल पूछ रही है ।