तीन गैर भाजपायी पूर्व विधायक हुए भाजपा के

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में विपक्ष के तीनों विधायक जिन्होंने कुछ दिन पहले उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद से इस्‍तीफा दिया था, आज लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। ये तीनों ही विधायक समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से आए हैं ।जहाँ यशवंत सिंह और बुक्‍कल नवाब सपा छोड़कर आए हैं वहीं ठाकुर जयवीर सिंह बहुजन समाज पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं । तीनों ही नेता अपनी पार्टियों के कद्दावर व बड़े वोट बैंक वाले नेता हैं । वैसे इनमें कुछ भ्रष्टाचार के आरोपों से भई घिरे हैं । इन तीनों नेताओं को भाजपा में लाने का श्रेय राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह को दिया जा रहा है ।