हरदोई— जिले के लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड में तैनात एक अवर अभियंता की मनमानी कार्यशैली, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने आदि को लेकर शासन स्तर पर शिकायत की गई है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को भेजे गए पत्र में अवर अभियंता (जेई) पर कई बिंदुओं पर आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की गई है। शासन स्तर पर हुई शिकायत के चलते संबंधित जेई पर कार्रवाई का शिकंजा कसना तय माना जा रहा है।
बताते चलें कि जनपद की सांडी विधानसभा(158) से भाजपा विधायक प्रभाष कुमार ने लोक निर्माण विभाग,प्रांतीय खंड-हरदोई में तैनात अवर अभियंता प्रदीप भारती पर कई बिंदुओं पर आरोप लगाते हुए पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव को कार्रवाई हेतु पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि मूलतः आजमगढ़ का निवासी उक्त अवर अभियंता जिले में 2015 से तैनात है। अपनी प्रथम तैनाती के बाद इस जेई ने विकासखंड कछौना व अहिरोरी क्षेत्र में कराए गए कार्यों में मनमाने व मानकविहीन कार्य कराते हुए जमकर अवैध धन उगाही की है। विगत वर्षों में ये जेई विभागीय अधिकारियों में पैठ बनाकर 9 वर्षों से हरदोई जनपद में कार्यरत है। मनरेगा, सड़क निर्माण सहित अनुरक्षण कार्यों में यह जेई मनमाने/मानकविहीन तरीके से कार्य करवाकर अवैध धनोपार्जन करता है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है। भाजपा विधायक ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अवर अभियंता प्रदीप भारती के द्वारा/पर्यवेक्षण में 2015 से अब तक कराए गए सभी प्रकार के कार्यों की जांच कराने व जांचोपरांत वैधानिक कार्रवाई करने के साथ-साथ अन्य जनपद में स्थानांतरण करने की मांग की है।
वहीं उक्त प्रकरण के संदर्भ में जब पीडब्ल्यूडी, प्रांतीय खंड-हरदोई के अधिशासी अभियंता शरद मिश्रा से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि भाजपा विधायक द्वारा की गई शिकायत के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। हरदोई जनपद में नियुक्त हुए उन्हें लगभग एक वर्ष हुआ है तब से जेई की शिकायत नहीं मिली है।
–एस०बी० सेंगर