भाजपा सांसद ने स्टेशन का किया औचक निरीक्षण 

                जिले के रेलवे स्टेशन पर भयंकर गर्मी में भी यात्रियों ठंडा पानी पीने  की समुचित व्यवस्था नहीं है लगभग सभी वाटर  कूलर और एटीएम ख़राब पड़े है जिस कारण से  यात्रियों को पीने के  लिए ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है यात्रियों को भयंकर पानी को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़  रहा है।लोगो द्वारा और मीडिया द्वारा सांसद अंशुल वर्मा को मिली शिकायत पर उन्होंने स्टेशन की हकीकत परखी तो वहां की हालत  देखकर अधिकारियो को कड़ी फटकार लगाई।
               सांसद को वाटर कूलर और वाटर एटीएम बिगड़े मिले उन्होंने उन नालो को देखा जो पानी सप्लाई करते है वहां गन्दगी का अम्बर मिला जिसको देखकर सांसद ने सभी अधिकारियो को कड़ी फटकार लगाई।सांसद ने जल्द ही – वहां की व्यवस्था को चुस्त दुरस्त करने के निर्देश अधिकारियो को दिए।सांसद ने चल रहे निर्माण कार्यो में भी अनियमिताएं पाई  जिस पर उन्होंने अधिकारियो अपने आवास पर फाइल सहित तलब करने के निर्देश दिए।
           सांसद अंशुल वर्मा ने डीआरएम को भी फोनिक सुचना देकर अधिकारियो की जांच करवाकर कड़ी कार्यवाही  करवाने के निर्देश दिए।सरकार तो हरदोई रेलवे स्टेशन को हाई टेक आधुनिक सुविधाओं से लैश स्टेशन बनाने की बात कह रही है अच्छे  सपने देख रही है लेकिन उनके ही मुलाजिम मंसूबो पर पानी फेर कर उनकी धज्जियाँ उदा रहे है और हरदोई स्टेशन को थर्ड  क्लास रेलवे स्टेशन बनाने पर तुले है। अधिकारियो की लापरवाही और कामचोरी के चलते न तो यात्रियों को यहाँ ठंडा पानी मिल रहा है और न ही साफ़ सफाई की समुचित व्यवस्था की जा रही  है।सांसद अंशुल वर्मा ने मीडिया से मुखातिब होकर किये गए औचक निरिक्षण की जानकारी दी और हरदोई रेलवे स्टेशन की व्यवस्था को पटरी से उतरा बताया और उन्होंने अधिकारियो के खिलाफ कार्यवाही करवाने की बात कही।संसद अंशुल वर्मा ने स्वीकारा की स्टेशन पर काफी गड़बड़ी है उन्होंने सभी अधिकारियो को पर फिलो सहित तालाब करने की बात कर कार्यवाही किये जाने की बात कही।