सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

आठों विधानसभाओं में शुरू हुई पदयात्रा

            हरदोई- भारतीय जनता पार्टी की 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले पदयात्रा अभियान की शुरुआत रविवार को जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में सांसद, विधायक, जिला प्रभारी व अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गयी।
             हरदोई नगर में गांधी भवन से पदयात्रा की शुरुआत हुई यहां सदर सांसद अंशुल वर्मा, जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र नें हरीझंडी दिखाकर की। वहीं सवायजपुर में विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ‘रानू’ ने झंडी दिखाकर रवाना किया। शाहाबाद में विधायक रजनी तिवारी ने पदयात्रा को झंडी दिखाई । वहीं गोपामऊ में पार्टी कार्यालय से वरिष्ठ नेता अवधेश रस्तोगी ने पदयात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। सांडी ब्लाक मुख्यालय विधायक प्रभाष कुमार ने झंडी दिखाई। माधौगंज में विधायक आशीष सिंह आशू ने, बालामऊ में विधायक रामपाल वर्मा ने पदयात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। संडीला में जिला प्रभारी सुधीर सिंह सिद्धू, सांसद अंजू बाला, विधायक राजकुमार अग्रवाल ने झंडी दिखाकर पद यात्रा को रवाना किया। इस अभियान में आठ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 57 टोलियों को रवाना किया गया।