मिशन 2019 की पुख्ता जमीन तैयार करने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पूरे देश का दौरा कर रहे हैं । यात्रा की इसी कड़ी में वह झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर गए हैं । श्री शाह ने रांची में पत्रकारों से वातचीत के दौरान कहा कि पिछली सरकार में 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। परन्तु जनता से किए अपने वायदे के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सरकार के तीन साल के कार्यकाल में कोई भ्रष्टाचार पनपने नहीं दिया ।
मोदी सरकार की तारीफ करते हुए श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतर रणनीति के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे ऊंचे स्थान पर पहुंची है ।साथ ही साथ पिछले 15 सालों को देखते हुए महंगाई भी सबसे निचले स्तर पर पहुंची है। भाजपा अध्यक्ष ने सुरक्षाबलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम अपनी रक्षा के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं, सर्जिकल स्ट्राइक उसका प्रमाण है ।