समाजवादी पार्टी के नेता सांसद नरेश अग्रवाल के सदर विधायक पुत्र नितिन अग्रवाल ने अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है।उन्होंने अपने आवास पर कहाकि सरकार बेटी बचाने को कह रही थी लेकिन अब तो बेटे को बचाने में लगी है और ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को स्तीफा दे देना चाहिए।
सदर विधायक पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार संगठन नितिन अग्रवाल ने जीएसटी व नोटबंदी पर केंद्र व प्रदेश सरकार की जमकर खिंचाई की। इस दौरान 12 नवम्बर को लखनऊ में होने वाले समाजवादी पाटी के आंदोलन में व्यापारियों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देशवासियों से लगातार छल कर रही है।नोट बंदी में जहां देश व प्रदेश की जनता का शोषण हुआ, तो वहीं आरबीआई ने ही केंद्र सरकार के दावों की पोल खोल दी। कालेधन के नाम पर जनता द्वारा इस शोषण आरबीआई ने देश की बैंकों के पास 99 प्रतिशत भारतीय करैंसी बात खुद कबूली। ऐसे में यह सवाल उठता है कि वह कालाधान कहां है, जिसे मोदी सरकार लाने वाली थीं। जीएसटी लागू कर व्यापारियों के शोषण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यही एनडीए कांग्रेस के शासन के दौरान जीएसटी का विरोध कर रही थी। खुद की सरकार आईं, तो 18 प्रतिशत वाले बिल को 28 प्रतिशत कर जनता के कंधो पर लाद दिया। जीएसटी लागू होने से व्यापारी परेशान हुए हैं। सरकार मनचाहे कानून बना रही है। जीएसटी ही एक ऐसा कानून है, पहले सरकार ने हर महीने रिर्टन दाखिल करने का दबाव बनाया। विरोध हुआ तो यह दायरा तीन महीने कर दिया गया। व्यापारियों को एकजुट करने के लिए समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में संघर्ष कर रही है। निकाय चुनाव में सपा भाजपा की जड़ों को उखाड़ फेकेंगी। क्योंकि व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता भी अखिलेश सरकार की नीतियों की प्रशंसा कर रही है। अखिलेश सरकार में जितने भी विकास कार्य कराए गए, उन विकास कार्यो को जांच के नाम पर रोका गया है। जिससे जनता को खासी दिक्कतें हुई है। जनता इन सब का जवाब निकाय चुनाव में देगी।इस दौरान रामप्रकाश शुक्ल भी मौजूद रहे।