विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने नाम लिया वापस

भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव से अपने उम्मीदवार का नाम वापस लेने का फैसला किया है। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने आज नागपुर में इसकी घोषणा की। अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने मुरजी पटेल को उम्मीदवार बनाया था।

ये उपचुनाव विधायक रमेश लटके के निधन के कारण कराया जा रहा है। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी ने रमेश लटके की पत्‍नी रुतुजा लटके को मैदान में उतारा है। कल राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार, महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने भाजपा से अपने उम्मीदवार का नाम वापस लेने की अपील की थी। राज्य मंत्री प्रताप सरनाइक ने भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से रुतुजा लटके के खिलाफ उम्मीदवारों का नाम वापस लेने का अनुरोध किया था। इस उपचुनाव के लिए कुल 14 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और आज नाम वापस लेने का आखिरी दिन है।