भाजपा का तीन सूत्रीय एजेंडा डेवलपमेंट, फास्‍ट पेस डेवलपमेंट और ऑलराउंड डेवलपमेंट

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के पार्टी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों के साथ नरेन्द्र मोदी ऐप के जरिए बातचीत में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने विकास की राजनीति को सबसे अधिक महत्‍व दिया है और कर्नाटक के लिए भी उसका एजेंडा तेजगति से समग्र विकास है। भारतीय जनता पार्टी का तीन सूत्रीय एजेंडा है। डेवलपमेंट, फास्‍ट पेस डेवलपमेंट और ऑलराउंड डेवलपमेंट, भाजपा ने पोलिटिक्‍स ऑफ डेवलपमेंट को प्राथमिकता दी है और चीजों में उलझने की बजाय डेवलपमेंट पर ही ध्‍यान केन्द्रित करके हम सरकार भी चलाते हैं, चुनाव में भी जाते हैं।

श्री मोदी ने कहा कि जो लोग धर्म, जाति और पंथ के नाम पर राजनीति करते हैं उन्हें विकास की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा लोगों को भ्रमित करके नहीं, बल्कि विकास के मुद्दे पर चुनाव जीतना चाहती है। प्रधानमंत्री ने गरीबों, महिलाओं और समाज के दलित वर्गों के कल्याण के लिए एनडीए सरकार की ओर से किए गए कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि कर्नाटक में इस समय चौदह हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं। श्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए झूठी बातें फैला रही है और वह इसके लिए विदेशी एजेंसियों की मदद ले रही है।