विकास भवन परिवार बदायूँँ की ओर से कमजोर तबके की महिलाओं को कंबल वितरण

मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा विकास भवन परिवार बदायूं के सौजन्य से शीतलहर में कमजोर तबके की महिलाओं को कंबल वितरण किया गया । शेखुपुर के पास श्रीकांत भट्टा पर दूसरे प्रांत से मजदूरी करने आए व्यक्तियों को मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा कंबल वितरण किया गया। दूसरे प्रांत जैसे बिहार, छत्तीसगढ़ व अन्य प्रांत से अपने परिवार के साथ श्रमिक अपना घर-बार छोड़कर ईंट के भट्टे पर काम की तलाश में आते हैं तथा कार्य समाप्त होने पर अपने घर वापस चले जाते हैं। इन व्यक्तियों के पास रहने के लिए वहीं भट्टे पर ही ईंट व टीन का घर बना होता है।

मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा श्रीकांत भट्टे पर तथा आसपास के अन्य भट्टों पर भी कार्यरत महिला श्रमिकों को कुल 60 कम्बलों का वितरण किया गया । साथ ही भट्टे पर कार्यरत खच्चर/ घोड़ों के मालिक (श्रमिकों)को जो ईंट की ढुलाई करते हैं, उन्हें भी नि:शुल्क कम्बल वितरण किया गया। इस दौरान डॉ.ए.के.जादौन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, श्री ज्ञानेंद्र कुमार मैनेजर ब्रुक्स हॉस्पिटल बदायूं ,श्री सत्येंद्र मिश्रा श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं भट्टा मालिक आदि उपस्थित रहे ।