हठ के चलते हुआ खूनी संघर्ष

हरियावां थाना क्षेत्र में  सुबह आठ बजे रास्ते में मोटरसाइकिल निकालने को लेकर हुई कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष मे तब्दील हो गई । दोनों पक्षों के हठ के चलते अकारण ही घटना दुर्घटना बन गई। एक ओर से गोलियाँ चलीं तो दूसरी तरफ से चाकूबाजी होने लगी । इस वारदात में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए । नाजुक हालत देखकर दोनों को जिला अस्पताल से लखनऊ रिफर कर दिया गया है । सीओ ने मौके पर जाकर जानकारी ली और गांव में पुलिस बढ़ाने के निर्देश दिए ।
    आज सुबह करीब आठ बजे गांव की बाजार जाने बाली सड़क पर यतींद्र शुक्ला उर्फ डिप्टी पुत्र उमाशंकर तथा रवीश मिश्रा पुत्र उमेश मिश्रा मोटरसाइकिल से आमने-सामने आ गए थे । सड़क पर कीचड़ के चलते एक दूसरे से गाड़ी हटाने को कहने लगे । दोनों की जिद के चलते विवाद बढता गया और एक दूसरे को बाजार मे आने की चुनौती दी। दोनों पक्षों के बाजार में आने के बाद फिर कहासुनी होने लगी। कुछ लोगों ने बीच बचाव करने प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। प्रत्यक्षदर्शी लोगों के मुताबिक रवीश पक्ष के लोगों ने यतींद्र के ऊपर लाठी-डंडे व चाकुओं से हमला कर दिया । इसी बीच यतींद्र उर्फ डिप्टी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग शुरू कर दी । जिसमें एक गोली रवीश के सीने मे लगी । गोली लगने के बाद रवीश पक्ष ने यतींद्र को डंडे व चाकुओं के वार से लहूलुहान कर दिया । सूचना मिलने पर हरियावां एसओ संतोष कुमार आनन-फानन घटना स्थल पर पहुंच गए । पुलिस ने जाँच के बाद मुकदमा लिख कर कार्रवायी शुरू कर दी है । घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से दोनों को लखनऊ रेफ़र कर दिया गया । दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है । सुबह सबेरे हुई खून-खराबे की घटना से कस्बे मे अफरा-तफरी का माहौल बना है । खून-खराबे की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर ममता कुरील ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की । गांव के लोगों से प्रकरण से संबंधित सभी बिंदुओं पर आवश्यक पूछताछ की तथा पुलिस को शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए । इस दौरान थानाध्यक्ष संतोष कुमार मौके पर मौजूद रहे ।