आज जम्मू कश्मीर के निवासी और बी. एस. एफ. के जवान रमीज अहमद की आतंकवादियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी है । रमीज छुट्टी में अपने घर बाँदीपुरा आए हुए थे वहीं लश्करे तैयबा के आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी । आतंकवादियों के इस हमले में रमीज के परिवारवाले भी घायल हो गए हैं । आतंकवादियों ने रमीज के घर घुसकर गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं । जिसमें रमीज शहीद हो गए ।
कश्मीर के बदलते हालात से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है । पाकिस्तान की सरपरस्ती में पल रहे आतंकी सुअरों से कश्मीर के युवाओं में आया बदलाव देखा नहीं जा रहा है । कश्मीर से बीते कुछ वर्षों में अचानक ही काफी प्रतिभाएं आना शुरू हो गयी हैं । आतंकी युवाओं के ज़ेहन में डर भरकर उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने नहीं देना चाहते हैं । इसीलिए बीते एक साल में आधा दर्जन ऐसे लोगों और खासकर युवाओं को निशान बनाया गया है । अभी कुछ दिन पहले अयूब पण्डित की भी ऐसे ही हत्या कर दी गयी थी ।