
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के सम्बूरा क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद का खूंखार आतंकवादी नूर मोहम्मद तांत्रे सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया । श्रीनगर हवाई अड्डे पर बीएसएफ कैंप पर हुए आत्मघाती हमले सहित नूर मोहम्मद तांत्रे कई आतंकी वारदाताओं के लिए वांछित था । जैश के नेटवर्क को कश्मीर घाटी में फिर से तैयार करने के लिए इसे ही जिम्मेदार माना जाता है ।
सूचना मिलने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक दस्ते ने सम्बूरा क्षेत्र के कुछ घरों की नाकेबंदी की । सूचना पक्की निकली और वहाँ हुई मुठ़भेड़ में जैश का शीर्ष कमांडर नूर मोहम्मद तांत्रे मारा गया । नूर मोहम्मद तांत्रे की मौत को सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी बताया गया है । मालूम हो कि यह आतंकवादी नई दिल्ली में 2003 में दर्ज एक मामले में सजायाफ्ता था और श्रीनगर की सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था । मारा गया आतंकी 2015 में पैरोल पर रिहा हुआ था ।