संदिग्ध अवस्था के चलते एक युवती की आग से जलकर मौत हो गयी।मामले में युवती की माँ ने अपने ही देवर पर पुत्री को जलाने का आरोप लगाया है जबकि पुलिस का कहना है कि युवती की मोबाइल में आपत्तिजनक तस्वीर चाचा ने देख ली थी जिसके चलते युवती ने खुद ही आग लगा ली। मामला हरदोई के बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के भदौना गांव का है।यहां के रामकुमार की पुत्री पम्मी 20 वर्ष संदिग्ध अवस्था मे आग से जल गई जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।इस मामले में पम्मी की माँ सन्नो का आरोप है कि उसके देवर प्रेमकुमार व गुड्डू आदि ने घर मे घुसकर उसकी पुत्री को मारापीटा फिर तेल डालकर आग लगा दी।बताया कि उसकी पुत्री का विवाह सर्रा थाना सुरसा निवासी अंकित के साथ तय है। बताया लड़की उसी के साथ फोन पर बात कर रही थी जिससे नाराज होकर यह कदम उसके चाचाओं ने उठाया।वही थानाध्यक्ष का कहना है कि उसके मोबाइल में जब चाचा ने आपत्तिजनक तस्वीर देखी तो युवती ने खुद शर्मसार होकर आग लगा ली।
Related Articles
दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पीटा, दोनों पक्षों से जमकर चले ईंट, पत्थर और लाठियां
June 10, 2020
0
खेत जोतने के विवाद में झोंका फायर बाल बाल बचा युवक
December 1, 2020
0
एक माह पूर्व तेरवा के सर्राफा व्यवसायी दम्पत्ति से हुई लूट का पर्दाफाश
July 19, 2022
0