थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के पास एक बाग मे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पाली थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी राजीव (19) पुत्र स्वर्गीय कमलेश दिल्ली मे नौकरी करता था । सोमवार की रात को वह दिल्ली से घर लौटा और अगले दिन मंगलवार की सुबह वह घर से बिन बताये कही चला गया।जब राजीव काफी देर घर बापस नही आया तो उसकी माँ उसे ढूढ़ने चली गयी। सुबह जब ग्रामीण खेत की तरफ निकले तो उन्हें बाग मे राजीव का शव लटकता दिखाई दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। घटना के बाद फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है फिलहाल राजीव की मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हुआ है ।
Related Articles
सीतापुर के बीडीसी की हरदोई में मौत , मिश्रिख से भाजपा विधायक समेत उनके चार गुर्गों पर अपहरण का आरोप
February 5, 2018
0
व्यापारी ने मंडी गेट पर किया आत्मदाह का प्रयास
January 23, 2018
0
युवक की मौत के मामले में एक गिरफ्तार
June 22, 2018
0