डॉ. बी.डी.शुक्ला द्वारा लिखित पुस्तक का हुआ विमोचन

         सीएसएन पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य एवम जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान डॉ बंशीधर शुक्ला द्वारा लिखित पुस्तक हितं मनोहारी च दुर्लभं वचः का विमोचन आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तरप्रदेश की साधारण सभा के मंच पर सम्पन्न हुआ।
         डा० शुक्ल ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रधान डा० धीरज सिंह, उप प्रधान राजीव रंजन मिश्र, प्रांतीय मंत्री स्वामी धर्मेश्वरानंद के हाथों पुस्तक का विमोचन अन्य पदाधिकारियों व अंतरंग सदस्यगणों की उपस्थिति में समारोह पूर्वक हुआ।वैदिक साहित्य की श्रृंखला में डा० शुक्ल ने इस पुस्तक में वेदानुकूल आचरण न करने के कारण भारतीय संस्कृति के पतन की व्याख्या की है।  पुस्तक में उल्लेख किया गया है कि ईश्वर उपासना का वैदिक स्वरूप क्या हो। डा० शुक्ल ने अपनी इस पुस्तक में इस बात को रखा है कि धर्मनिरपेक्षता भारत राष्ट्र के लिये घातक हैं।