दोनों ट्रैक दुरुस्त किये गए, ट्रेनों का आवागमन चालू

हरदोई- लखनऊ-मुरादाबाद-दिल्ली रूट पर हरदोई जिले के बघौली स्टेशन से पहले मालगाड़ी के बीस डिब्बे डिरेल होने के बाद क्षतिग्रस्त दोनों ट्रैकों को बनाकर चालू कर दिया गया । एहतियातन दोनों ट्रैक्स पर पहले मालगाड़ी गुजारी गयी फिर पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी दी गयी। 

बतातें चलें कि शनिवार को आलमनगर से रौजा जा रही मालगाड़ी के बीस डिब्बे सायं 4.45 बजे बघौली स्टेशन के आउटर पर डिरेल हो गए थे। इस हादसे के बाद दिल्ली लखनऊ रेलवे ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया था । हादसे के बाद सोमवार सुबह करीब 32 घण्टे बाद डाउन ट्रैक सही करके सबसे पहले एक मालगाड़ी निकाल कर ट्रायल किया गया और फिर 22419 सुहेलदेव एक्सप्रेस को निकाला गया। यह ट्रैक करीब 32 घण्टे बाधित रहा। वहीं अप ट्रैक को सुबह करीब 8 बजे सही कर दिया गया था और मालगाड़ी को पास कर ट्रायल लिया गया । फिर पहली पैसेंजर ट्रैन 22420 सुहेलदेव एक्सप्रेस गुजारी गयी। यह ट्रैक करीब 40 घण्टे बन्द रहा। घटना के बाद डीआरएम मुरादाबाद ए के सिंघल अधीनस्थ रेल अधिकारियों के साथ तब तक मौके पर मौजूद रहे जब तक दोनों ट्रैक दुरुस्त नहीं हो गए।