सात माह की गर्भवती प्रेमिका को छोड़कर भाग निकला आशिक, प्रेम संबंधों में गर्भवती हुई किशोरी 

           प्रेम संबंधों में गर्भवती हुई किशोरी को छोड़कर प्रेमी के भाग निकलने का मामला सामने आया है। प्रेमिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी व उसकी माँ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
       लव सेक्स और धोखे का यह मामला हरदोई की कोतवाली हरपालपुर क्षेत्र में एक गांव का है। यहां के एक गांव के निवासी एक युवक की 15 वर्षीय पुत्री का प्रेम संबंध उसी के गांव के डिम्पी पुत्र खुशीराम के साथ था। इन्ही संबंधों में किशोरी गर्भवती हो गयी तो प्रेमी दिल्ली भाग निकला। इधर किशोरी जब करीब सात माह की  गर्भवती हो गयी तो परिजनों को मामले की जानकारी हुई। इसके बाद मामला पंचायत में लाया गया लेकिन बात नही बनी और उसका प्रेमी घर नही आया तो बात पुलिस के पास पहुंची। प्रेमिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी व उसकी माँ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।