भवानीमंडी:- कानपुर निवासी देश की उभरती गायिका श्रेया कपूर को ब्रेवो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मुम्बई द्वारा कानपुर में 24 अक्टूबर को आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
श्रेया कपूर ने बताया कि उन्हें यह सम्मान प्रोफाइल को देखने के बाद और एक वर्ष की उनकी गायकी की उपलब्धियों को देखने के बाद उनका नाम पहले चयन सूची में शामिल किया जिसके उपरान्त उनकी जूरी ने सब जांचने परखने के बाद निर्णायक टेम द्वारा चयनित किया।
श्रेया को विश्व स्तरीय सम्मान कानपुर के विधायक अनुज गुप्ता के कर कमलों से ब्रेवो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस सम्मान प्रदान किया गया।
उन्हें लाइव सिंगिंग की शानदार प्रस्तुति के लिए यह सम्मान दिया गया। उनके परिवार सहित गायिकी के क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त गायकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है। उन्हें इस बड़ी उपलब्धि पर अंतराष्ट्रीय स्तर के कवि राजेश पुरोहित ने उन्हें बधाई दी है।