सिख इतिहास और चमकते सितारे

प्रभात रंजन त्रिपाठी (संवाददाता, दिल्ली)

वैसे तो देश को आजाद कराने में सभी धर्मों का अमूल्य योगदान रहा है, परन्तु सिख समुदाय को भी भुलाया नहीं जा सकता।

अपनी किताब “सिख इतिहास के चमकते सितारे” के बारे में लेखक श्री जगदीश ने कहा कि सिख समुदाय ने हमेशा से त्याग, दान और समर्पण की भावना से देश की सेवा की है। इस किताब में खालसा पंथ से लेकर लेक्स लोकी एक्ट – 1850 और सारागढ़ी के युद्ध के बारे में चर्चा की गई हैं। बाबा रामसिंह का कूका आंदोलन और आनंद कारज एक्ट 1909 की भी चर्चा काफी रचनात्मक तरीके से की गई है।

यह किताब उन सभी व्यक्ति जो सिख धर्म के बारे में जानना चाहते है या रिसर्च कर रहे हैं, उनके लिए भी काफी उपयोगी सिद्ध हो सकती है।