दाऊद इब्राहिम की 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की जब्त

अन्तर्राष्ट्रीय कुख्यात आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की जब्त कर ली गयी है । ब्रिटिश अथॉरिटी ने मुम्बई धमाकों के कुसूरवार की सम्पत्ति जब्त करने का काम किया है । भारत की आर्थिक राजधानी मुम्बई में वर्ष 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाके का दाऊद इब्राहिम मुख्य आरोपी है । संयुक्त राष्ट्र सिक्योरिटी काउंसिल ने दाऊद इब्राहिम पर प्रतिबन्ध लगाया है । ब्रिटेन में दाऊद इब्राहिम के विरुद्ध हुई इस कार्रवाई को भारत की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है । भारतीय मूल का दाऊद इब्राहिम 450 मिलियन डॉलर की सम्पत्तियों का मालिक बताया जा रहा है । इस आतंकी का लगभग एक दर्जन देशों से बिजनेस कनेक्शन है ।