राज चौहान ( हरदोई )-
ब्रेकिंग न्यूज- आज बसपा नेत्री रामलली को बघौली पुलिस के साथ महिला इंस्पेक्टर सुधा सिंह ने गिरफ्तार कर लिया है । मालूम हो कि कोर्ट में रामलली पर अलग – अलग मामलों में कई केस दर्ज़ हैं । रामलली इससे पूर्व सपा में शामिल रही हैं और वर्तमान में वह बसपा में मायावती के कन्धे से कन्धा मिलाकर चल रही हैं । रामलली को 2012 में बालामऊ विधानसभा से सपा का प्रत्याशी भी बनाया गया था पर ऐन मौके पर टिकट अनिल वर्मा को दे दिया गया था और वह बालामऊ से चुनाव भी जीते थे ।
शीशम चोरी समेत अन्य मामलों में वांछित बसपा नेत्री रामलली को महिला एसआई सुधा सिंह ने भारी पुलिस की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया। बसपा नेत्री करीब 2 साल से अधिक समय से फरार चल रही थी।हालांकि वह घर मे रहती थी लेकिन पुलिस गिरफ्तार करने की हिम्मत नही जुटा सकी थी। बसपा नेत्री ने आठ दिन पहले पति पत्नी के बीच विवाद सुलटाने के नाम पर साधू को भी ठगा था। बता दें कि 29 दिसम्बर 2014 को शीशम चोरी का मामला बघौली में सेमरा कला थाना बघौली निवासी बुजुर्ग किसान योगेंद्र पाल सिंह ने तत्कालीन सपा अब बसपा नेत्री रामलली पत्नी कालीचरण वर्मा के विरुद्ध दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने रामलली के अहाते से चोरी कर लायी गयी शीशम की लकड़ी को बरामद कर नामजद दो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में रामलली अपने रसूख के दम पर अब तक बचती आ रही थी। पुलिस ने फरार चल रही रामलली को शनिवार के दिन उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।