निर्माण कार्य की गति बढ़ाकर जल्द पूर्ण कराएं पुलिया निर्माण कार्य


बदायूँ : जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने गुरुवार को बिल्सी में बाईपास स्थित पुलिया निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात को दृष्टिगत रखते हुए ज्यादा से ज्यादा मजदूर लगाकर पुलिया निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। निर्माण कार्य की गति बढ़ाकर जल्द पूर्ण कराएं। बरसात आ चुकी है, कहीं जल भराव न होने पाए। जिन दुकानदारों ने नाले-नालियाँ पाट ली हैं, वह स्वयं हटवा लें अन्यथा प्रशासन ऐसे दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण हटवाएगा। अवैध अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने मजदूरों को आपस में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने बिल्सी नगर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि मलेरिया से जितना हो सके बचने का पूर्ण प्रयास किया जाए। ऐसी जगह जहां पर कूड़ा या गंदगी पड़ी हो, वहां पर ना जाएं क्योंकि वहां मच्छर हो सकते हैं, साथ ही शाम के समय भी घर पर ही रहें। अपने दरवाजे और खिड़की पर पतली जालियां लगवाएं व घर में भी मच्छरदानी के अंदर ही सोएं। इससे मच्छरों के प्रकोप से बच सकते हैं। दिन हो या रात मच्छरदानी के अदंर ही सोएं। छोटे बच्चों के साथ तो विशेष सावधानी रखें। मच्छरों की संख्या बढ़ने के साथ ही मलेरिया का संक्रमण भी बढ़ने लगता है। इसलिये मच्छरों की रोकथाम करना जरूरी होता है। मच्छरों के प्रजनन के लिये बारिश का मौसम सबसे अनुकूल होता है, पानी को खुले स्थानों पर इकट्ठा न होने दें, नालियों की साफ सफाई रखें और कूलर के पानी को हर हफ्ते बदलें। इससे मादा मच्छर अण्डे नहीं दे पाएंगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था गुणवत्तापूर्वक की जाए। कहीं भी जलभराव की समस्या न होने पाए। इसके अलावा उन्होंने निर्माणाधीन सीसी रोड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्वक कार्य कराया जाए।