बाढ़ आने से पूर्व पूर्ण कर लें बांध सुरक्षा कार्य

बदायूँ: बाढ़ खण्ड द्वारा बांध की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कटान रोकने के लिए मिट्टी से भरे कट्टे नदी के किनारों पर डाले जा रहे हैं। शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी एवं मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने ब्लाक कादरचैक के गांव जोरी नगला में चल रहे बाढ़ सुरक्षा कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ आने से पूर्व बांध पर चल रहे सुरक्षा कार्याेें को पूरा कर लिया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बुधवार को विधायक, डीएम, एसएसपी एवं सीडीओ ने ब्लाक कादरचैक के गांव जोरी नगला में बांध पर चल रहे सुरक्षा कार्याेें का जायजा लिया। डीएम ने निर्देश दिए कि बाढ़ से निपटने को पूरी तरह से तैयार रहें। बाढ़ आने पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होना चाहिए, बचाव, राहत कार्य पूर्ण व्यवस्था पहले से कर लें। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गोताखोर, मल्लाहों एवं नाविकों, स्टीमर आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। बाढ़ आने की स्थिति में सभी लोग सुरक्षित स्थान पर पहुँच जाए। उन्होंने सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए बाढ़ से निपटने के लिए समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर लें। डीएम ने निर्देश दिए कि गंगा तटों पर वृक्षारोपण किया जाए जिससे बांध मजबूत रहे और कटान न हो। बाढ़ खण्ड अभियन्ता केपी सिंह ने अवगत कराया कि लगभग 1500 मीटर लम्बे बांध पर डीएम के निर्देशन पर मनरेगा से बांध सुरक्षा का कार्य कराया जा रहा है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर पारसनाथ, डीसी मनरेगा रामसागर यादव, खण्ड विकास अधिकारी जीपी कुश्वाहा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।