संयम रखें, किसी को नहीं होने दी जाएगी कोई समस्या: डीएम

बदायूँ: डीएम, एसएसपी ने शहर एवं नगर पंचायत वजीरगंज सैदपुर तथा नगर पालिका बिसौली क भ्रमण कर लॉक डाउन का जायजा लिया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों से अपने घर पर ही रहने की अपील की और कहा कि इस महामारी का बचने का उपाय घर में ही रहना सबसे बेहतर है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो आवश्यक वस्तुओं का वितरण समय से होता रहे।

जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम जागरूकता लोगों में लाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में शांति व्यवस्था का जायजा लिया। शहर के पुलिस लाइन चैराहे पर दिल्ली से आए काफी लोग बैठे मिले तो दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने उन लोगों को खाना खिलाया और बसों से अपने जनपद की सीमा तक पहुंचवाया। डीएम को जो लोग सड़क पर या बाहर घूमते दिखाई पड़े, उनको समझाने के साथ ही घर पर रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर न निकले सभी आवश्यक वस्तुएं तथा सब्जी, फल, दूध, राशन इत्यादि सामग्री उनको घर पर ही उपलब्ध कराएं। सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित रहे, किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। समस्त जनपद-वासी लाॅकडाउन अक्षरशः पालन करें। उन्होने कहा कि पूजा-पाठ इत्यादि अपने घर पर अपने परिवार के साथ घर पर ही रहे। लाॅकडाउन के दौरान सड़क पर या घर के बाहर न घूमे और कहीं पर भी भीड़ इकट्ठा न करें।