ट्रक में लगभग 25.50 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब ले जाते हुए 02 व्यक्ति गिरफ्तार

बदायूँ :

        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण/बिक्री व वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 17-02-2020 को थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर थाना गेट पर बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही थी, तभी सुबह 09.25 बजे बदायूं से दातागंज रोड की तरफ जा रहे ट्रक नं0 PB-65-F-0951 जो पंजाब से आ रहा था, अचानक बैरियर पर भारी पुलिस बल देखकर चालक व एक अन्य व्यक्ति द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिन्हें घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय पुलिस द्वारा रोककर ट्रक की तलाशी ली गयी ट्रक के ऊपर त्रिपाल बंधा था तथा पीछे व आगे की तरफ पीओपी (सफेद पुट्टी) के कट्टे लदे थे । जिसमें अरुणाचल व हरियाणा मार्का ब्राण्ड की अवैध शराब भरी थी । जिस पर मूसाझाग पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों 01. चालक गुरजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी एलआईसी कॉलोनी 485 कस्बा व थाना खरड जनपद सास नगर उर्फ मोहाली (पंजाब) तथा 02. परिचालक कुलदीप पुत्र मलकीयत सिंह निवासी मजातरी थाना खेडा जनपद सास नगर उर्फ मोहाली (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा उच्चाधिकारीगण व आबकारी विभाग को सूचना दी गयी । पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभि0गण द्वारा बताया गया कि हम लोग शराब को अवैध तरीके से पंजाब से अन्य प्रदेशों मे ले जाते हैं । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 32/2020 धारा 60/63/73 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभि0गण-

  1. चालक गुरजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह नि0 एलआईसी कॉलोनी 485 कस्बा व थाना खरड जनपद सास नगर उर्फ मोहाली (पंजाब),
  2. परिचालक कुलदीप पुत्र मलकीयत सिंह निवासी मजातरी थाना खेडा जनपद सास नगर उर्फ मोहाली (पंजाब) ।

विवरण बरामदगी-

  1. 168 क्वार्टर, 185 हाफ तथा 110 बोतल कुल 463 पेटी ।
  2. एक ट्रक जिसका नंम्बर PB65F 0951 ।

गिरफ्तार करने वाली टीम- 1. थानाध्यक्ष मूसाझाग ललित भाटी, 2. उ0नि0 नन्दन सिंह बिष्ट, 3. उ0नि0 सुनील कुमार, 4. हे0कां0 336 चन्द्रहास, 5. कां0 983 काले सिंह, 6. रि0कां0 1679 श्यामवीर सिंह, 7. रि0कां0 1743 अमित कुमार, 8. रि0कां0 1682 गौरव कुमार, 9. म0कां0 582 पूनम मिश्रा थाना मूसाझाग जनपद बदायूं ।